Sep 13, 2024

बहुचर्चित मधुमिता हत्याकांड के शूटर की मौत,पूर्व मंत्री अमरमणि ने कराई थी हत्या

 



लखनऊ - विगत 2003 के बहुचर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी व उम्रकैद की सजा काट रहे शूटर प्रकाश पाण्डेय की लम्बी बीमारी के बाद मौत हो गई। कैंसर से जूझ रहे प्रकाश पाण्डेय का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हो रहा था, जिन्दगी और मौत से जूझते हुए पाण्डेय ने गुरुवार को दुनिया छोड़ दिया। गोरखपुर के राजघाट पर गुरुवार की रात्रि में उनका अंतिम संस्कार हुआ। ज्ञातव्य हो कि कवियत्री मधुमिता हत्याकांड में पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी तथा उनकी पत्नी मधु त्रिपाठी के साथ प्रकाश पाण्डेय भी को आजीवन कारावास की सजा मिली थी। मधुमिता हत्या काण्ड में प्रकाश पाण्डेय ने हत्या के लिए पिस्टल मुहैया कराई थी तथा हत्या के वक्त वह संतोष राय के साथ थे।

No comments: