गोण्डा - तमाम कोशिशों के बाद भी नाबालिक बच्चियों के शारीरिक शोषण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ जाती है। मामला बीते 19 अगस्त 2024 को उस वक्त सामने आया है जब को. थाना को0 नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री को विपक्षी विशाल विश्वकर्मा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जो टोरण्ट गैस सर्विस गोण्डा में काम करता है। वादिनी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अंगद कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 29.09.2024 को विशाल विश्वकर्मा को दुखहरणनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचना के उपरांत धारा 65(1),64(2)एम बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. विशाल विश्वकर्मा पुत्र धनश्याम विश्वकर्मा नि0 सरौनी पश्चिमी पट्टी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-651/24, धारा 137(2),351(2),65(1),64(2)एम बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment