मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मतदान केन्द्र पर 1500 सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या होने, मतदान केन्द्र अस्थायी भवन में होने अथवा भवन की स्थिति जर्जर होने तथा मतदान केन्द्र की दूरी 02 कि.मी. से अधिक होने की स्थिति में मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव पर विधानसभा वार प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में विचार-विमर्श कर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, महसी अखिलेश कुमार सिंह, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, सदर अनुरूद्व कुमार यादव, कैसरगंज अभयराज पाण्डेय, मोतीपुर अम्बिका चौधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, सांसद बहराइच आनन्द कुमार के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिन्दल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी केे प्रतिनिधि उमा शंकर तिवारी, विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव के प्रतिनिधि दाता राम मौर्य, भारतीय जनता पार्टी से श्रवण कुमार शुक्ला, समाजवादी पार्टी से जफरउल्लाह खां बन्टी, अपना दल यश से गिरीश पटेल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment