गोण्डा वादी सुनील कुमार तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी निवासी मिश्रौलिया जानकीनगर, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिये कि दिनांक 23.08.2024 को वह गाँधी पार्क के पास अपनी मोटरसाकिल सुपर स्पेलण्डर खड़ा कर टहल रहा था कि अज्ञात चोरो द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 671/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 16.09.2024 को थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त- अंकित श्रीवास्तव पुत्र दिलीप कुमार श्रीवास्तव निवासी चंदकोटिया नासिरगंज जनपद श्रावस्ती को सर्किट हाऊस रोड़,आश्रय आवास के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. अंकित श्रीवास्तव पुत्र दिलीप कुमार श्रीवास्तव निवासी चंदकोटिया नासिरगंज जनपद श्रावस्ती।
अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0- 671/2024, धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0, थाना कोतवाली नगर, जनपद- गोण्डा
बरामदगी
01. चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल UP43AF9935 बरामद
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 राहुल प्रकाश
02. का0 अनिल यादव
03. का0 आकाश
04. का0 बृजेश द्विवेदी
No comments:
Post a Comment