करनैलगंज/गोण्डा- राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहतबुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें 85 मरीजों की जांच हुई । जांच के बाद ऑपरेशन योग्य 9 मरीज पाए गए। उक्त जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ए. के. गोस्वामी ने बताया कि नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का जांच दूर दृष्टि से दोष पाए गए मरीजों का चश्मा की जांच के बाद मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या में नेत्रचिकित्सालय भेजा गया। भेजे गए मरीजों में नागेश्वर सिंह, राम मनोहर, कृष्णा, देवी, सतीश चंद्र, दलबीर, गिरजा, कमला देवी, शिव शंकर का नाम शामिल है।
No comments:
Post a Comment