Sep 27, 2024

पूर्व भाजपा विधायक का आक्समिक निधन,आवास पर तांता


लखनऊ - मेजा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नीलम करवरिया का इलाज के दौरान हैदराबाद के एक अस्पताल में देररात्रि निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार चल रही थीं, नीलम करवरिया का नाम प्रयागराज की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम माना जाता था वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी थीं। उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया भी बारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं तथा उनकी क्षेत्र में काफी मजबुत पकड़ है। उदयभान के जेल जाने के बाद नीलम करवरिया ने राजनीति की कमान संभाली थी और वे जिले के लोगों के सेवा के लिए कार्य करती रहीं।  उनके आसामयिक निधन की खबर से न केवल उनके समर्थक बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी दुःख व्यक्त किया है।

No comments: