Sep 15, 2024

बाजार से लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने वाला आरोपी अमर गिरफ्तार



 

गोण्डा बीते माह को थाना नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी लड़की समान लेने हेतु मार्केट गयी थी जो वापस घर नही लौटी है। वादिनी की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ०नि० उमेश सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त रमेश गौतम को टिकरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा 164 सीआरपीसी के तहत दिए गए बयान के उपरांत धारा 87 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त

01. अमर गौतम पुत्र रमेश गौतम नि० मुगलपुरा हैदरगंज थाना को० नगर जनपद अयोध्या 

पंजीकृत अभियोग

01. मु०अ०सं०-266/24, धारा 137(2),87 बीएनएस थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ०नि० उमेश सिंह।

02. हेड का० दिलीप कुमार।

03. का० धीरज कुमार वर्मा।


No comments: