करनैलगंज /गोण्डा - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों के सर्वेक्षण हेतु ग्राम प्रधानो एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक विकास खंड में संपन्न हुई। आहुत बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी/ खंड विकास अधिकारी नेहा मिश्र के द्वारा किया गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों को बीडीओ नेहा मिश्र द्वारा आवास के मानक के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष हलधरमऊ,प्रधान रामगढ़ प्रतिनिधि हारून, गौरवाखुर्द प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश,असरना प्रधान मो इबरार, बरांव प्रधान रमेश मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि मनकापुर द्वारिका प्रसाद, प्रधान कलवारी भगौती प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि सेलहरी राम सुफल, प्रधान प्रतिनिधि अमोड़वा रणंजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भूलभलिया राकेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सिकरी वीरेंद्र सिंह , प्रधान प्रतिनिधि बालपुर हजारी धर्मपाल सिंह तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा समस्त सचिव , एडीओ पंचायत और एडीओ आईएसबी विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment