करनैलगंज/गोण्डा वादी पवन कुमार मिश्रा पुत्र श्री ललितराम मिश्रा निवासी ग्राम अधारपुरवा मौजा मौहर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0कर्नलगंज पर सूचना दिये कि दिनांक- 21.08.2024 को वह घर में सो रहा था की अज्ञात चोरो द्वारा उनके छत पर चढकर सीढी के रास्ते घर में घुसकर कीमती जेवरात सोने व चाँदी की व नगदी चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर थाना को0कर्नलगंज में मु0अ0स0- 404/24, धारा 331(4), 305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कर्नलगंज को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनाकं 20.09.2024 को थाना को0कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दर्शन तिवारीपुरवा जाने वाले तिराहे के पास से प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तो- 01. पप्पू चौहान, 02. अजीज खान, 03. राधेश्याम पासी व 04. बृजेश कुमार को दर्शन तिवारीपुरवा जाने वाले तिराहे के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद मंगलसूत्र, 01 अदद चैन ओमलाकेट, 01 जोड़ी झुमका, 04 अदद अगूठी, 05 अदद नाक का कील, 01 अदद नत्था 08 जोड़ी पायल, 08 जोड़ी विछुआ, 01 अदद बाला, 02 अदद मोती का माला, चोरी का रू0 7,200/- नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना को0कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि एक माह पहले थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहर के एक घर में घुसकर कीमती जेवरात, समान व नगदी चोरी किये थे, 02 माह पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम छावनी सरकार में घर से कीमती जेवरात व समान चोरी किये थे। दिनांक 28.08.2024 की रात में ग्राम लौव्वा बीरपुर थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कई घरों में चोरी किये थे। इनका एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर घरों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. पप्पू चौहान पुत्र गोमती चौहान निवासी ग्राम बबया मौजा एकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
02. अजीज खान पुत्र सब्बीर खां निवासी ग्राम मंगल भट्टा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती।
03. राधेश्याम पासी पुत्र शिवबहादुर निवासी ग्राम मदनवा मौजा राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
04. बृजेश कुमार पुत्र शिवबहादुर ग्राम मदनवा मौजा राजापुर जनपद गोण्डा।
अनावरित अभियोग
01. मु0अ0स0- 404/24, धारा 331(4), 305, 317(2) बी0एन0एस0 थाना को0कर्नलंगज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0स0- 557/24, धारा 331(4), 305(A), 317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0स0- 295/24, धारा 331(4), 305(A), 317(2) बी0एन0एस0 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0स0- 274/24, धारा 331(4), 305(A), 317(2) बी0एन0एस0 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 04 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु)
02. 01 अदद चैन ओम लाकेट(पीली धातु)
03. 01 जोड़ी झुमका (पीली धातु)
04. 04 अदद अगूठी (पीली धातु)
05. 05 अदद नाक का कील (पीली धातु)
06. 01 अदद नत्था (पीली धातु)
07. 08 जोड़ी पायल (सफेद धातु)
08. 08 जोड़ी विछुआ
09. 01 अदद बाला
10. 02 अदद मोती का माला
11. चोरी का रू0 7,200/- नगद बरामद।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 अंकित सिह
02. उ0नि0 बृजेश सिंह
03. उ0नि0 नागेश्वर नाथ पटेल
04. उ0नि0 अमरनाथ
05. हे0का0 राजेश यादव
06. का0 बृजेश कुमार
07. का0 ऋषिकेश यादव
08. का0 अजीत सिंह
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राधेश्याम पुत्र शिवबहादुर पासी
01. मु0अ0स0- 164/01, धारा 394, 411, भादवि व 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0स0- 145/03, धारा 147, 148, 149, 302 भावि व 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0स0- 172/03, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0स0- 134/04, धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0स0- 100/08, धारा 110जी सी0आर0पी0सी0 थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
06. मु0अ0स0- 115/04, धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
07. मु0अ0स0- 63/10, धारा 110जी सी0आर0पी0सी0 थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
08. मु0अ0स0- 115/14, धारा 323, 504, 506, 452, भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
09. मु0अ0स0- 118/14, धारा 147, 148, 149, 452, 323, 427 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
10. मु0अ0स0- 148/14, धारा 324,323, 504 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
11. मु0अ0स0- 166/24, धारा 229ए भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
12. मु0अ0स0- 209/19, धारा 459, 380, 411 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
13. मु0अ0स0- 313/19, धारा 457, 380 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment