Sep 2, 2024

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार



गोंडा–वादिनी द्वारा थाना नवाबगंज पर सूचना दिया कि उसकी नाबालिक लड़की को विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर दुराचार किया तथा शादी की बात करने पर जातीसूचक गाली देते हुए जान मारने की धमकी दे रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0- 275/2024, धारा 69, 352, 351(3) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम पिन्टू विश्वकर्मा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 01.09.2024 को थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त पिन्टू विश्वकर्मा को हरिवंशपुर रमईपुरवा रेलवे अन्दर पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. पिन्टू विश्वकर्मा पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम हरिवंशपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0- 275/2024, धारा 69, 352, 351(3) बीएनएस, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. अति0प्र0नि0 राधेश्याम यादव

02. का0 अजय यादव

03. का0 विनोद कुमार



No comments: