करनैलगंज/ सोमवार को भाजपा सांसद करण भूषण सिंह परसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आंटा (दुबे पुरवा) पहुंचे जहां उन्होंने सड़क हादसे में हताहत हुए मृतक करन मिश्रा के वृद्ध,बीमार, बेसहारा व एक पैर से विकलांग पिता दिनेश मिश्रा व शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया तथा पूरी घटना व परिवार की स्तिथि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ग्राम प्रधान रणधीर सिंह द्वारा परिवार की तरफ से सांसद के सामने बेसहारा व लाचार परिवार के लिए सहायता व न्याय मांग पत्र सौंपा गया,जिस पर कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह द्वारा परिवार को सहायता व न्याय का आश्वाशन दिया गया। बता दें कि विगत 17 जुलाई को तीस वर्षीय करण मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, घटना की जानकारी मिलने पर सांसद करण भूषण सिंह ने गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment