Breaking








Sep 17, 2024

योगी सरकार के कड़े निर्देशों की हवा निकाल रहे जिम्मेदार, सड़क किनारे कराह रहा निराश्रित पशु

 


करनैलगंज/ गोण्डा - योगी सरकार के तमाम हिदायतों के बाद भी जिम्मेदार सुधरने को तैयार नहीं हैं जिसका नतीजा है कि सरकार के मंसूबे धरासाई हो रहे हैं और आमजन मानस में सरकार के प्रति विश्वास प्रभावित हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित अल वफा धर्म कांटा के पास गंभीर रूप से घायल निराश्रित व बेसहारा पशु है, जो कई दिनों से घायलावस्था में देखा जा रहा है,स्थानीय लोगों के कई बार फोन करने के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। लोगों का मानना है कि यदि घायल इस घायल पशु को समय से इलाज न मिला तो इस बेसहारा पशु की मौत भी हो सकती है। यूपी की योगी सरकार का कड़ा निर्देश है कि गांवों,कस्बों और सड़कों पर घूम रहे पशुओं को नजदीकी गौ शालाओं में संरक्षित किया जाए,और यदि सड़क पर पशु घूमते मिले तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। लेकिन योगी सरकार के इस फरमान का असर केवल किसी बीआईपी के जनपद भ्रमण तक सीमित रहता है। इसके बाद यह निराश्रित पशु कभी भी हाइवे पर घूमते देखे जा सकते हैं। जिससे कई बार दुर्घटना में राहगीर और इन पशुओं की मौत भी हो जाती है। फिलहाल करनैलगंज - लखनऊ हाइवे पर घायलावस्था में दर्द से तड़प रहे इस निराश्रित पशु के हालात की जानकारी मिलने के बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं गया है,जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

No comments: