Sep 13, 2024

कर्नलगंज : प्रशांत सिंह बने वीडीओ,अभी कुछ और करने का है जब्बा

 



करनैलगंज/ गोण्डा- ताकांजा है तूफा का लहरों से खेलो, कब तक चलोगे किनारे किनारे। मंजिलें खुद चूम लेंगीं कदम मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे।। उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है ग्रामीण अंचल में पले बढ़े प्रशांत सिंह ने,जिन्होंने पढ़ाई को प्राथमिकता देकर लक्ष्य तय किया और कुछ करने का ठान लिया, उनका का चयन वीडीओ के पद पर हुआ है। प्रशांत सिंह का जन्म कटरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत चैनापुर में किसान परिवार में हुआ । प्रशांत के पिता अनिल सिंह कृषक तो मां शिक्षामित्र हैं। प्रशांत ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत परिवार सहित पुरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है। सर्वोत्तम अंको के साथ  हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट की परीक्षा में  बाजी मारने वाले प्रशांत सिंह की इस कामयाबी पर जहां एक ओर परिजनों,इष्ट मित्रों और सगे संबंधियों में हर्ष व्याप्त है, शुभचिंतिको द्वारा शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं प्रशांत सिंह का लक्ष्य बड़ा है , उनकी मंशा अभी इससे और आगे बढ़ने की है।

No comments: