गोण्डा–सोमवार को सरयू घाट करनैलगंज में कजरीतीज के शुभ अवसर पर जल भरने वाले श्रद्धालुओं को बचाने का मॉकड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया। मॉकड्रिल के दौरान नदी में डूब रहे लोगों को एसडीआरएफ के जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया और उन्हें नदी से निकालकर उपचार हेतु एम्बुलेंस से स्वास्थ्य कैम्प भेजा गया। पूरे मॉकड्रिल का जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम करनैलगंज, गोण्डा सदर, तथा तरबगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज द्वारा मौके पर देखा गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वहां मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, पंचायती राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका करनैलगंज, पुलिस विभाग, खण्ड विकास अधिकारी करनैलगंज, नायब तहसीलदार करनैलगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, आदि सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगणों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
इस मौके पर डीएम ने बताया कि जल भरने वाले श्रद्धालुओं को बचाने के लिए यह अभ्यास किया गया है। जिससे कि सभी संबंधित विभाग पहले से तैयारी बना सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा रखें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, अपर उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा, अपर उप जिलाधिकारी पुनेन्द्र मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment