उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई. बताया जा रहा है कि बेसमेंट में खुदाई चल रही थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ अबतक 15 लोगों को बचा लिया गया है. हादसे में बीस लोग घायल हैं, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें से पांच घायल की स्थिति गंभीर मानी जा रही है. पास में खड़ा एक ट्रक मलबे में दब गया है. मौके पर प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया, अभी तक लगभग एक दर्जन लोगों को निकाला गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चों संभाल लिया है हालाकिं एक और व्यक्ति के लापता होने की खबर है. स्थानीय सांसद और रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से हालात की जानकारी ली है और मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना जाहिर की है
Sep 7, 2024
भरभरा कर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग , चार की मौत , दर्जनों घायल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment