Sep 14, 2024

करवाई न होने पर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार


करनैलगंज /गोण्डा  - स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम  खजुरिया (निधान पुरवा) के ब्रम्हादीन पुत्र रामदुलारे से जुड़ा है, जिन्होंने  विपक्षीगण मन्शाराम अवस्थी पुत्र नन्दलाल अवस्थी व बब्लू अवस्थी, अंकित अवस्थी पुत्रगण रूपनरायन अवस्थी निवासीगण खजुरिया (निधान पुरवा) तथा नन्हू शुक्ल, बड़कू शुक्ल पुत्रगण कुवंर बहादुर शुक्ल निवासीगण खजुरिया हाता (गुलाम पुरवा) पर परिवार से जबरदस्ती बेगार कराने तथा बेगार न करने से इन्कार करने पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न किए जाने का भी आरोप लगाया है।

No comments: