Sep 20, 2024

एफएलएन प्रशिक्षण के उद्देश्यों को पूरा करे शिक्षक : बीईओ राकेश कुमार


फखरपुर, बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के आदेशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर पर भाषा और गणित के बुनियादी दक्षताओं हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण का जो उद्देश्य है उसे छात्र छात्राओं तक जरूर पहुंचाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर निपुण विद्यालय बनाने का प्रयास किया जाए। अगर कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत अवगत कराए उचित समाधान किया जायेगा। हमारा लक्ष्य ब्लॉक को निपुण बनाने का होना चाहिए इसलिए जो भी सूचनाएं एवं कार्य विद्यालय स्तर के हों उसे समय से पूर्ण करते रहें।

No comments: