Sep 21, 2024

करनैलगंज: खरीदा हुआ कपड़ा वापस करने गए ग्राहक को दुकान ने पीटा,मामला पहुंचा थाने


 करनैलगंज/ गोण्डा- खरीदा हुआ कपड़ा वापस करने गए ग्राहक की दुकानदार ने पिटाई कर दिया जिससे आहत ग्राहक ने थाने पहुंचकर आप बीती बताई जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर विधिक करवाई शुरु कर दिया है। मामले में पीड़ित ननके गुप्ता द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि बीते 20 सितंबर 2024 को वह हिमाश तिवारी पुत्र सुनील तिवारी उर्फ कन्नी तिवारी निवासी राजपुर की चौरी चौराहा स्थित दुकान पर पहले से खरीदा हुआ कपडा वापस करने गया था तभी हिमांशु तिवारी व उनके उनके बाबा मेवाराम तिवारी ने कपडा वापस न करने की बात कहते हुए मुझे गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा से मारा पीटा, जिससे काफी चोटे आ गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े लोगों द्वारा उसे बचाया गया। पीड़ित ने आरोपियों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


No comments: