Sep 4, 2024

कावड़ियों की सुविधा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित , करें इस नंबर पर फोन



गोण्डा -  आगामी 06 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाले कजरीतीज के आयोजन के अवसर पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं एवं अन्य जनमानस के सुविधा हेतु जिलाधिकारी  नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई समस्या होती है, तो तत्काल कंट्रोल रूम नंबर- 05262- 230125, 05262- 388560 पर
 सूचना दें।

No comments: