Breaking





Sep 5, 2024

शिक्षक दिवस पर गुरुवंदन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम में ब्लॉक के उत्कृष्ट शिक्षक किए गए सम्मानित

स्थानांतरित बीईओ का विदाई और नवागंतुक बीईओ का किया गया स्वागत 


फखरपुर(बहराइच): शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के बीआरसी गजाधरपुर के प्रांगण में गुरुपूजन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे ब्लॉक के उत्कृष्ट 35 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

       कार्यक्रम की शुरुवात विशिष्ट अतिथि दोनो बीईओ द्वारा मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व बीईओ अनुराग कुमार मिश्र ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और साथ ही सभी शिक्षकों को सहयोग एवं साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। नवागंतुक बीईओ राकेश कुमार ने शिक्षा के महत्त्व को साझा करते हुए ब्लॉक को निपुण बनाने में सभी शिक्षकों का सहयोग मांगा तथा शिक्षकों के सम्मान की रक्षा का वादा भी किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षकों ने पुष्प, शाल और स्मृति चिह्न देकर पूर्व बीईओ अनुराग कुमार मिश्र का नम आंखों से विदाई तथा नए बीईओ राकेश कुमार का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष सिंह कवि ने किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारीगण, एआरपी अरुण कुमार पांडेय, राम प्रह्लाद वर्मा, अशोक शर्मा, राज किशोर सिंह एवं सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहें।

No comments: