परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण मापन कैंप बीआरसी पर आयोजित |
फखरपुर,बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के आदेश के क्रम में बीईओ राकेश कुमार के कुशल निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 06 से 14 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चे, मूक बधिर ( वाक श्रवण), मानसिक मंदित, दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एवम एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में उपस्कर एवं उपकरण मापन कैंप का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में बुधवार को किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राकेश कुमार मिश्र की देखरेख में हुआ। कैंप में 148 दिव्यांग बच्चों ने अपनी दिव्यांगता की जांच कराया, इन बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, रोलेटर, हियरिंग ऐड, कैलिपर्स, ब्रेल किट स्मार्ट केन प्रदान किए जाने हेतु उपकरणों का निर्धारण किया गया। कैंप हेतु शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के विशेष मार्गदर्शन के साथ ही एलिम्को टीम के अशोक प्रताप सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट), अवनीश कुमार पी एंड ओ हंजला डाटा मैन प्रिंस सिंह,अमन आदि ने उपस्थित रहकर कैंप में दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया एवं दिए जाने वाले उपकरण का निर्धारण किया। कैंप को सफल बनाने में स्पेशल एजुकेटर गिरजेश कुमार पाण्डेय, अरविंद कुमार वर्मा, हरिमली शर्मा, साकेत मणि, रामानंद शर्मा, अनिल कुमार पांडेय, गौरी शंकर सिंह,अभिमन्यु सिंह,विनोद कुमार, स्पेशल एजुकेटर जयबीर सिंह, चन्द्र भानू मिश्र एवम एआरपी अरूण कुमार पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment