Sep 10, 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला कार्यसमिति को दिया विस्तार

 जूनियर शिक्षक संघ में पूर्व मंत्री रहे कुमार अभय जिला मंत्री, व नवाबगंज के सजल मिश्र संयुक्त मंत्री मनोनीत

बहराइच, मंगलवार को शहर के भानीरामका धर्मशाला में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें संगठन की जिला कार्यसमिति के विस्तार समेत अन्य आवश्यक निर्णय लिये गए। संगठन के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र द्वारा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ  में तेज़तर्रार व ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले पूर्व जिला महामंत्री कुमार अभय को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के जिला मंत्री पद का महत्वपूर्ण दायित्व तथा विकास खंड- नवाबगंज के ब्लॉक संगठन मंत्री सजल मिश्र को रिक्त पद के सापेक्ष जिला संयुक्त मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए हुए मनोनयन पत्र प्रदान दिया गया।


बैठक में जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी द्वय को महासंघ की रीति-नीति से अवगत कराया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, जिला संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार त्रिपाठी के द्वारा नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को माल्यार्पण करके बधाई देकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित जिला मंत्री कुमार अभय ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के संगठन को ऊर्जावान, सक्रिय व शिक्षको के हितार्थ समर्पित बताते हुए शिक्षको से जुड़े मुद्दों पर सदैव संघर्षरत रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, मीडिया प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

No comments: