Breaking





Sep 20, 2024

प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 

बहराइच । जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आपदा विशेषकर बाढ़ को लेकर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अत्यन्त संवेदनशील है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचायी जाय। श्री शाही ने कहा कि आपदा राहत कार्यो के संचालन में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर आवासीय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, खाद्यान्न वितरण तथा आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाय। जल स्तर में गिरावट को देखते हुए प्रभारी मंत्री श्री शाही ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में सफाई अभियान संचालित कर पर्याप्त साफ-सफाई करा दी जाय तथा जल भराव वाले क्षेत्रों से जल निकासी की भी व्यवस्था की जाय। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ से मुक्त हुए ग्रामों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव करा दिया जाय। साथ ही सम्बन्धित ग्रामों में संक्रामक रोगों के दृष्टिगत लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जाय कि रोगों से बचाव हेतु उन्हें क्या करना और क्या नहीं करना है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि वर्तमान में बाढ़ की स्थिति नहीं है। अब तक जनपद के चार तहसीलों के कुल 49 ग्राम नदी के जल स्तर बढ़ने से प्रभावित हुए थे। जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हुई लगभग 14,156 जनसंख्या के बचाव व राहत के लिए 40 बाढ़ शरणालय व 48 राहत वितरण केन्द्र संचालित हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों में 166 नावें लगायी गई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 7780 खाद्यान्न किट, 11823 लंच पैकेट तथा 8397 अदद त्रिपाल का वितरण किया गया है। कटान के कारण फसलों की क्षति तथा भूमि कटान के सापेक्ष 91 कृषकों को रू. 08 लाख 50 हज़ार 999 का कृषि निवेश अनुदान के रूप  में दिया गया है। डीएम ने बताया कि कच्चे/पक्के मकानों की क्षति पर 96 व्यक्तियों को रू. 01 करोड़ 15 लाख 20 हज़ार, झोपड़ी क्षति के लिए 69 व्यक्तियों को रू. 05 लाख 52 हज़ार, कपड़े/बर्तन नष्ट होने पर 26 व्यक्तियों को रू. 04 लाख 80 हज़ार तथा 03 व्यक्तियों को पशुशेड के लिए रू. 09 हज़ार की सहायता राशि प्रदान की गई है। डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव हेतु पीएसी व एसएसबी 59वीं बटालियन की एक-एक टीम तैनात है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 42 मेडिकल टीमें व 32 एम्बुलेन्स संचालित कर 23 ग्रामों में एण्टीलार्वा का छिड़काव, 9515 व्यक्तियों का उपचार, 194 को एन्टी स्नेक वेनम, 13442 ओआरएस पैकेट, 47583 क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया है। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1613 डिगनिटी किट का वितरण किया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 04 पशु शिविर संचालित कर 1218 पशुओं का उपचार, 6347 का टीकाकरण करने के साथ 58 कुण्टल भूसे का वितरण भी किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री शाही ने निर्देश दिया कि बाढ़ का पानी तेज़ी के साथ कम हो रहा है, फिर भी सभी विभाग पूरी तरह से एलर्ट मोड में रहें। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित किया जाय। श्री शाही ने जिले में संचालित किये गये बचाव व राहत कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्तियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि बेहतर समन्वय के साथ आकांक्षी जनपद बहराइच के विकास को गति प्रदान करें। बैठक के अन्त में डीएम ने सभी उपस्थित के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रभारी मंत्री को ओडीओपी अन्तर्गत निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी व डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर बहराइच की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधिशाषी अभियन्ता लो.नि. प्रा. खण्ड प्रदीप कुमार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, अधिशाषसी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments: