मैक्सीमम डिमाण्ड के अनुसार विद्युत भार में वृद्धि कराएं उपभोक्ता: शैलेन्द्र कुमार
बहराइच । अधि.अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं को सुझाव दिया है कि यदि उनके द्वारा अनुबन्धित भार से अधिक भार (मैक्सीमम डिमाण्ड) का प्रयोग किया जा रहा है तत्काल विभागीय कार्यालयों यथा उपखण्ड कार्यालय बक्शीपुरा, घन्टाघर अथवा ऊर्जा भवन स्थित खण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर अपने संयोजन पर वास्तविक खपत के आधार पर भार वृद्धि अवश्य करा लें, अन्यथा कि स्थिति में विभाग द्वारा ऑनलाइन सिस्टम पर प्रदर्शित (मैक्सीमम डिमाण्ड इनपुट) एमडीआई के आधार पर स्वतः भार वृद्धि कर दी जायेगी। श्री कुमार विद्युत उपभोक्ताओं से यह भी अपेक्षा की है कि बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान समय से अपने निकटतम विभागीय कलेक्शन सेन्टर, सीएससी केन्द्र अथवा विभागीय वेबसाईट यूपीएनर्जी डाट इन पर ऑनलाइन जमा कर विद्युत विच्छेदन व आरसी जैसी अप्रिय कार्यवाही से सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत विभागीय कैश कलेक्शन काउन्टर प्रत्येक दिवस प्रातः 08ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक तथा अवकाश के दिनों में भी खुले रहते हैं।
No comments:
Post a Comment