पूर्व बीईओ और नवागंतुक बीईओ से शिक्षक ने किया शिष्टाचार भेंट
फखरपुर,बहराइच। पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र व नवागंतुक वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार से शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात करके डायरी और पेन भेंट किया। शिक्षक रवींद्र ने नवागंतुक बीईओ से शिक्षकों के समस्याओं के बारे चर्चा किया। बीईओ राकेश कुमार ने यथा संभव शिक्षकों का सहयोग करने और उनके समस्याओं का उचित समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया। विद्यालयों में बच्चों के उपस्थित तथा शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षक ने अपने किए गए कार्यों से अवगत कराया। छात्र छात्राओं की उपस्थित को बढ़ाने के लिए स्वयं और बुलावा टोली से अनुपस्थित बच्चों को स्कूल लाना तथा अभिभावकों से लगातार संपर्क करना शिक्षक की प्राथमिकता है।
No comments:
Post a Comment