गोण्डा - नौजवान PDA जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत 9 सितम्बर 2024 दिन सोमवार को विधानसभा तरबगंज के महराजगंज बाजार में सपा नेता सूरज सिंह ने युवाओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महती है, युवाओं की सहभागिता ने भारत देश को सशक्त भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, सरकार बनने पर आज की प्रारंभिक सदस्यता की रसीद आपके सम्मान में दोगुना इजाफा करने में मदद करेगी। सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म संघर्ष कोख से हुआ है, समाजवादी पार्टी में छात्रों/नौजवानों ने कई बार बड़े आंदोलन कर सफलता हासिल की है, आज छात्रों के साथ धोखा हुआ है छात्रों को ठगा गया है। सूरज सिंह ने कहा कि युवा शक्ति क्रांति लाने में सक्षम है हम सब मिलकर सदस्यता अभियान को बल देंगे, जब जब समाजवादी सरकार बनी तब युवाओं ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने अपने पिता स्व० पंडित सिंह को याद करते हुए कहा कि मंत्रीजी भी युवाओं की आवाज सदैव बुलन्द करते थे । छात्र नेता मनोज चौबे ने कहा कि युवा बड़ी संख्या में सपा से जुड़ रहे हैँ। अंत में सूरज सिंह ने कहा कि कोई भी युवा हो वो 24 घंटे उनके मदद सहयोग के लिए तैयार है। सूरज सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि युवा बड़ी संख्या में सपा से जुड़ रहे हैँ। आयोजक छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह ने सभी आगतुकों का आभार व्यक्त किया। शिव सम्पत सिंह, विनोद श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, जेपी श्रीवास्तव, दीपू यादव, मेराज अहमद, संजय साहू, शिवनाथ सिंह, लाल साहब सिंह, वैभव श्रीवास्तव, राहुल शुक्ला, शुभम जायसवाल, नरेंद्र यादव, मंजीत यादव, अंजनी काका, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment