परियोजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए साप्ताहिक समीक्षा करें बीडीओ
पूर्ण परियोजनाओं को भी औपचारिकताएं पूर्ण कर तत्परता से कराया जाय हैण्ड ओवर
बहराइच । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पूर्ण पेयजल परियोजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तगत किये जाने की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्ण पेयजल परियोजनाओं के सत्यापन के दौरान जल निगम व सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को भी साथ लेकर जाय और सत्यापन के दौरान पायी गयी कमियों को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था तत्काल ठीक करा दें ताकि ऐसी परियोजनाओं के हस्तान्नतरण की कार्यवाही सम्पन्न करायी जा सके। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि सभी बीडीओ जल निगम व सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ ब्लाक स्तर पर साप्ताहिक बैठके आयोजित कर ‘हर घर जल’ कार्यक्रम की गहन समीक्षा भी करते रहे। डीएम ने पेयजल परियोजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तगत कराये जाने की धीमी प्रगति पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि समीक्षा के दौरान जो कमियां संज्ञान में आयी है उसे तत्काल दुरूस्त करा लिया जाय 15 दिवस के बाद पुनः समीक्षा की जायेगी। बीडीओ को निर्देश दिये गये कि पेयजल परियोजनाओं के क्रियान्वयन से क्षतिग्रस्त हुई जिन परसम्पत्तियों का कार्यदायी संस्था द्वारा मरम्मत कराकर पुर्नस्थापना कर दी गयी है ऐसे परिसम्पत्तियों का सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये। डीएम ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाय विकास व सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन अवश्य करें। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों द्वारा हैण्ड पम्पों के कराये गये रिबोर व मरम्मत कार्य का सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी टीम भावना से कार्य करते हुए माह में कम से कम 8 से 10 परियोजनाओं के हैण्ड ओवर की कार्यवाही अवश्य पूर्ण की जाय। बैठक के दौरान परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता हर घर जल प्रमाणीकरण, ग्रामों में किये जा रहे नियमित जलापूर्ति, इम्पलीमेन्टेशन सपोर्ट एजेन्सी द्वारा कराये जा रहे कार्यो, आईईसी कार्य के साथ जल जीवन मिशन से सम्बन्धित अन्य कार्यो की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर, खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment