Breaking








Sep 1, 2024

साइबर फ्रॉड से की गई धनराशि पाकर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान पुलिस को कहा धन्यवाद




 


गोण्डा–आवेदक(साइबर फ्रॉड पीड़ित) अविनाश चंद्र मिश्रा निवासी आनन्दपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्ड़ा द्वारा थाना कोतवाली नगर को सूचना दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्राड़ काल पर विश्वास में लेकर यू0पी0आई0 के माध्यम से रूपये फ्रॉड कर ट्रांसफर करा लिया गया है । जिस पर थाना कोतवाली नगर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मियों द्वारा साइबर सेल गोण्डा व सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते आवेदिक के 20,700/- रूपये की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

नोटः- साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।*

सराहनीय कार्य करने वाली टीम में साइबर हेल्प डेस्क के प्रभारी उ0नि0 उदित कुमार वर्मा, का0 पंकज कुमार, म0का0 शिवानी तिवारी शामिल रहे।


No comments: