Sep 18, 2024

दूसरे दिन भी अधिवक्ता लोगो का आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम कैसरगंज के खिलाफ़ जारी रहा प्रदर्शन व नारेबाजी

 दूसरे दिन भी अधिवक्ता लोगो का आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम कैसरगंज के खिलाफ़ जारी रहा प्रदर्शन व नारेबाजी

एसडीएम अपने व्यवहार को बदले नही तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्र


एसडीएम अपने व्यवहार में सुधार नहीं ला सके तो छोड़ दें तहसील : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह

कैसरगंज बहराइच/बार एसोसिएशन कैसरगंज के अधिवक्ताओं ने द्वितीय दिन भी उपजिलाअधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के व्यवहार व आचरण तथा  अमर्यादित भाषा के विरोध में उनके न्यायालय के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा द्वितीय दिन भी एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कोर्ट का बहिष्कार जारी रहा और अधिवक्ताओं में उनके खिलाफ़ काफी रोष व्याप्त रहा कई बार एसोसिएशन कैसरगंज के अध्यक्ष रह चुके गंगाधर मिश्र ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तहसील के किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व न्यायिक अधिकारी तथा कर्मचारी गण अधिवक्ताओं से कुछ सीखना चाहते है तो हम अधिवक्ता गण ऐसे लोगो का सहयोग करते हुए अपना न्याय कार्य सुचारू रूप से करते रहेंगे लेकिन अगर कोई तहसील में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अधिवक्ताओं से अमर्यादित भाषा व दुर्व्यवहार करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ  मेरा संगठन आंदोलन करने में व कड़े से कड़े निर्णय लेने में सक्षम है और आर पार की लड़ाई लड़ेगा, इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि तहसील के किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अगर अधिवक्ताओं का सम्मान नहीं करना है तो तहसील छोड़कर चले जाएं या स्वत: अपना ट्रांसफर करा लें इस प्रदर्शन में बार एसोसिएशन कैसरगंज के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र व महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा विजय प्रताप सिंह राज किशोर यादव विनोद कुमार चौहान सत्यशरण सिंह नसीब खान मनोज सिंह बालक राम सरोज दयाराम यादव नारायण शर्मा मनोज मिश्रा रमेश वर्मा हरिराम शिवम सिंह बिसेन सिराज अहमद शाहिद राजा अंकित वर्मा हातिम अहमद जिलानी जयचंद वर्मा देशराज पाल योगेश मिश्रा अख्तरअली राहुल वर्मा मुशीर अखिलेश यादव मंशाराम यादव सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे .

No comments: