Sep 3, 2024

कर्नलगंज व तरबगंज तहसील क्षेत्र में जंगली जानवर के पहुंचने की सूचना का प्रशासन ने किया खंडन, बढ़ाई गई गस्त


गोण्डा - जिले के दो तहसील क्षेत्रों में जंगली जानवर के आहट की सूचना का फिलहाल प्रशासन ने खंडन किया है, लेकिन संवेदनशील जगहों पर रात्रि दिन गस्त बढ़ा दी गई है। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वन प्रभाग के अन्तर्गत ग्राम-नरायनपुर साल मजरा ललकपुर तहसील-करनैलगंज जिला-गोण्डा एवं ग्राम-नगदही तहसील-तरबगंज जिला-गोण्डा में जंगली जानवर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्थानीय कर्मचारियों से उपरोक्त ग्राम सभाओं में जंगली जानवर के संबंध में जॉच कराई गयी। जॉच के समय उक्त ग्राम सभाओं में किसी जंगली जानवर होने की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है उनके द्वारा संवेदनशील स्थलो पर रात्रि-दिन गश्त कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

No comments: