Sep 9, 2024

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न 

बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने बताया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में आयोग द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सम्भाजन की कार्यवाही के दौरान एक मतदान केन्द्र पर 1500 सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या होने, मतदान केन्द्र अस्थायी भवन में होने अथवा भवन की स्थिति जर्जर होने तथा मतदान केन्द्र की दूरी 02 कि.मी. से अधिक होने की स्थिति में मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।बैठक को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुमोदित मतदेय स्थलों का राजस्व अधिकारियों के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराया गया है। आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार भौतिक सत्यापन के आधार पर मूलभूत सुविधा, मतदेय स्थल से मतदाताओं की दूरी, मतदेय स्थल भवन की स्थिति के आधार पर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदेय स्थल सम्भाजन के आलेख प्रकाशन की सूची तैयार करायी गयी है। डीएम ने बताया कि मतदेय स्थल सम्भाजन का आलेख्य 30 सितम्बर 2024 तक भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है। आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त मतदेय स्थलों को भूतल पर बनाया गया है।डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि संशोधित सूची के आधार पर अपने-अपने स्तर से मतदेय स्थलों का सत्यापन करा लें, यदि किसी प्रकार की दावा/आपत्ति हो ता,े दावा/आपत्ति की लिखित सूचना 01 सप्ताह के अन्दर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। जिससे सम्बन्धित प्रकरण की जांच कराकर प्रकरण को निस्तारित कराया जा सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, सदर के राकेश कुमार मौर्या, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, भाजपा से सुनील श्रीवास्तव, कांग्रेस से गोपीनाथ, सपा से जफर उल्लाह खां बन्टी, बीएसपी से अशर्फी लाल गौतम, अपनादल सोनलाल से गिरीश पटेल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

                      

No comments: