एक मुश्त विनियमन शुल्क जमा करें ईट भट्ठा स्वामी: एडीएम
बहराइच । अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ईट-भट्ठा सत्र 2023-24 के लिये विनियमन शुल्क 01 अक्टूबर 2023 से 30 सितम्बर 2024 तक निर्धारित किया गया था। जबकि 01 अक्टूबर 2024 से ईट भट्ठा सत्र 2024-25 प्रारम्भ होगा। श्री रंजन ने ईंट भट्ठा स्वामियों को सुझाव दिया है कि ईट भट्ठा सत्र 2024-25 हेतु पायो के हिसाब से एक मुश्त विनियमन शुल्क, पलोथन शुल्क व आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात ही ईट पथाई, मिट्टी खनन अथवा ईंट भट्ठे का संचालन प्रारम्भ किया जाय। एडीएम द्वारा भट्ठा स्वामियों को यह भी सुझाव दिया गया है कि ईंट भट्ठो पर संचालित होने वाले टैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनो पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाया जाय। उन्होंने भट्ठा स्वामियों को सचेत किया है कि किसी भी दशा में विनियमन शुल्क, पलोथन शुल्क व आवेदन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना ईट पथाई, मिट्टी खनन अथवा ईट-भट्ठे का संचालन न किया जायें अन्यथा की दशा में बिना शुल्क जमा किये संचालित ईट-भट्ठों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment