परसपुर/ गोण्डा - रास्ता रोककर दबंगों द्वारा एक युवक को लोहे की रॉड से मारा पीटा गया,जिसे डाक्टर द्वारा गोण्डा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़ित के पिता द्वारा 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज मुकदमे मे प्रेम सिंह निवासी राजाटोला द्वारा कहा गया है कि उनका बेटा विशाल सिंह परसपुर अंतर्गत ब्रह्मचारी स्थान राजपुर जा रहा था जहां पहले से घात लगाये राजवर्धन सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र राजपति सिंह व अरास्ताजीत सिंह उर्फ तूफान व लाल जी सिंह पुत्रगण हर्षवर्धन सिंह उर्फ गुड्डू निवासी निव गढ़ ग्राम परसन पुरवा चरौहुआ थाना परसपुर व इनके साथ एक अन्य व्यक्ति द्वारा रास्ते में रोककर माँ बहन की गाली देना शुरु कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए लात गूसो से सभी लोग मारने लगे इसी बीच अजीत सिंह उर्फ तूफान ने जान से मारने की नियत से मोटे लोहे की राड से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे घायल होकर वह बेहोश हो गया। इसी बीच शोर गुहार सुन कर लवकुश सिंह पुत्र अम्बर सिंह व चन्दन सिंह पुत्र स्व० राजनरायन सिंह व अन्य लोग मौके पर पहुंच गये और इन्ही लोगों द्वारा विशाल सिंह को बेहोशी की हालत में समुदायिक स्वाथ केन्द्र परसपुर पहुंचाया गया। लेकिन स्थिति नाजुक देखकर डाक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज गोण्डा रेफर कर दिया। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई शुरु कर दी है।
Sep 23, 2024
रास्ता रोककर दबंगों ने लोहे की राड की किया जानलेवा हमला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment