चोरी के सामान खरीदने वाले तीन अन्य आरोपी भी किए गए गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से कार, नगदी व भारी मात्रा में जेवरात बरामद
बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस, सर्विलास सेल व स्वाट टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय चोरो के गैंग का खुलासा करते हुए चार चोरो को गिरफ्तार किया है। चोरी का सामान खरीदने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक कार, नगदी व चोरी के जेवरात भी बरामद किया गया। आरोपी शहर में घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर एसपी द्वारा पुलिस को जल्द ही चोरी की घटनाओं को खुलासे के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आरोपी आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबू सहमा निवासी भदेवा, कासिम पुत्र कबीर खान निवासी समसेरीपुरवा दोनों थाना थानगांव, सिराज पुत्र झब्बू निवासी उडहनसराय थाना खैराबाद, सलमान पुत्र नसीम निवासी शीर्षटोला तम्बौर थाना तम्बौर सभी जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, चोरी के उपकरण सब्बल व पेंचकर, सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर, पायल, पायजेब, बिछुवा, सिक्के व 502600 नगदी बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किये गए है। जिसमे ज्वैलर्स भी शामिल है। जो चोरो से चोरी के सामान व अन्य चीजें खरीदते थे। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में संजय रस्तोगी पुत्र उमाशंकर निवासी बहेटा थाना तम्बौर, संजय कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ, संजय कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी रेउसा थाना रेउसा (सभी आरोपी जनपद सीतापुर) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। आरोपियों के विरूद्ध सीतापुर, लखीमपुर व लखनऊ तथा बाराबंकी के थानों में पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है।
No comments:
Post a Comment