Sep 28, 2024

रक्तदान से मरीज को मिला जीवनदान

 


गोण्डा - आनंद विक्रम सिंह अन्नू भैया के नेतृत्व में कुछ युवाओं ने रक्तदान किया। युवाओं ने एक मरीज की मदद करने के लिए तत्परता दिखाई और रक्तदान उसका जीवन बचाया। दी गई जानकारी के मुताबिक़ एक मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और उसकी डायलिसिस खून की कमी के कारण संभव नहीं हो पा रही थी। ऐसे समय में आनंद विक्रम सिंह ने  ग्रुप में एक संदेश डाला, जिसमें उन्होंने अपने समूह के सदस्यों से खून दान करने की अपील की, ताकि उस मरीज की जान बचाई जा सके। जिसमें अरविंद सिंह, पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी करुवा और अन्य साथियों ने गोण्डा पहुंचकर रक्तदान किया  किया। 

No comments: