गोण्डा दिनांक 24.05.2024 को वादी विजय कुमार(ग्राम पंचायत अधिकारी वि0ख0 पण्डरी कृपाल) द्वारा थाना को0 नगर में तहरीर दी गयी कि मल्लारी के प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर विकास खण्ड कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ गाली-गुप्ता देते हुए मार-पीट की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए वांछित अभियुक्त श्रीराम वर्मा को आज दिनांक 15.09.2024 को चौकी प्रभारी सालपुर द्वारा सिसउर अन्दूपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. श्रीराम वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा नि0 सिसउर अन्दूपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-354/24, धारा 147,149,332,353,504,506,327 भादवि व 3(2)ट एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 रामप्रकाश चन्द्र थाना को0 देहात।
02. का0 नरेन्द्र यादव।
No comments:
Post a Comment