Breaking





Sep 13, 2024

घुटनों तक गड्ढे, गड्ढो में भरा पानी उसमें डाल दी गई राविस विकास भवन शेखदहीर मार्ग की कुछ यही है कहानी राविस डालने से मार्ग पर लोगों का निकलना हुआ दूभर

 घुटनों तक गड्ढे, गड्ढो में भरा पानी उसमें डाल दी गई राविस

विकास भवन शेखदहीर मार्ग की कुछ यही है कहानी

राविस डालने से मार्ग पर लोगों का निकलना हुआ दूभर

बहराइच। एक कहावत है एक तो करेला दूसरे नीम चढ़ा । यह कहावत  विकास भवन शेखदहीर माधव रेती मार्ग पर सठीक बैठ रही है। एक तो पहले से मार्ग पर घुटनों घुटनों गड्ढे हैं। उसमें पानी भरा है उन गड्ढों भरे पानी में विभाग द्वारा ऊपर से राबिस डलवा दी गई है।  जिससे चलना तो दूर अब तो निकलना भी मुश्किल हो गया है। ज्ञातव्य हो कि विकास भवन से शेखदहीर मार्ग की दयनीय दशा को देखते हुए मीडिया द्वारा अखबारों में खबरों का प्रकाशन किया गया था ।  स्थानीय लोगों द्वारा भी सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी । जिसके बाद आनन फानन में गड्ढों भरे पानी में राबिस डालकर सड़क का बेड़ा ग़र्क कर दिया गया है।  ज्ञातव्य हो कि शहर के डीएम आवास के बगल से माधवरेती शेखदहीर मार्ग गुजरता है। जो कि कई गांवों का मुख्य सम्पर्क मार्ग है। प्रतिदिन इस पर हजारों लोगों का आवागमन रहता है। बच्चे स्कूल जाते है पर सड़क की हालत इस तरह दयनीय हो गई है कि इस पर चलना दूभर हो गया है। लोग प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो रहे है। बावजूद इसके न तो प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और न ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस सड़क की दयनीय हालत पर तरस आता है। विभागीय अधिकारियों की हीला हवाली से पिछले कई वर्षो से सड़क की मरम्मत नही हो सकी है। जिस पर कुछ क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सड़क मरम्मत की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान मे लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था पर मामला ढाक के तीन पात ही रहा। न तो सडक की मरम्मत हो पायी और न ही किसी अधिकारी ने उसको संज्ञान ही लिया। ।  अब गड्ढो भरे पानी में सड़क पर राविस डालकर लोगों का चलना दूभर किया जा रहा है।

No comments: