Sep 4, 2024

कजरी तीज में तैयारियों पर फिरा पानी, लारी रोड पर अंधेरे में चल रहे कांवरिए

 


करनैलगंज/ गोण्डा-  मंडल के ऐतिहासिक पर्व की मान्यता ले चुके कजरी तीज पर्व को लेकर महीने भर पहले से की जा रही तैयारियों पर विद्युत विभाग ने पानी फेर दिया, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी की तमाम हिदायतो के बाद भी बुधवार की रात्रि में कांवरिए अंधेरे में चलने को मजबूर दिखे, कस्बे के लारी रोड पर लाइट खराब हो जाने से पृथ्वी नाथ जाने वाले कांवरियों को अंधेर में होकर निकलना पड़ा।

No comments: