Breaking





Sep 20, 2024

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पितरों को मिलता है मोक्षः स्वामी रवि गिरि

 श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पितरों को मिलता है मोक्षः स्वामी रवि गिरि

पांडवकालीन सिद्धनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

बहराइच। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी पाड़वकालीन सिद्धनाथ मंदिर में पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा वाचक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रवि गिरि महराज द्वारा कथा सुनाते हुए कहा कि पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पितरों को मोक्ष मिल जाता है। पितृ पक्ष में भागवत कथा सुनने का विशेष महत्व है। परिवार के भी इससे पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि जो लोग श्रद्धा भाव से पितरों का तर्पण व पूजन करते है उन्हें विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि भागवत कथा से पितृ तथा ऋषि ऋण से मुक्ति मिल जाती है। कथा के दौरान उन्होंने कहा कि तर्पण व श्राद्ध का विधि विधान से पालन करना चाहिए। कथा के दौरान उन्होंने सनानत संस्कृति व सभ्यता भूलने पर चिंता जताई और कहा कि लोगों को अपनी संस्कृति नहीं भूलना चाहिए। कथा के पूर्व मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जो बाजार भ्रमण कर पुनः मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई। कथा के दौरान आजमगढ़ से मुख्य यजमान सुनीता तिवारी, चहलारी नरेश उत्तराधिकारी आदित्यभान सिंह, संजय जायसवाल, हरिजीव अग्रवाल, संदीप सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे व अपनी सेवायंे प्रदान की।

No comments: