गोण्डा - सर्वोदय संकल्प फाउन्डेशन के तत्वधान में जिला पंचायत सभागार में आचार्य विनोवा भावे का जन्मदिन गांव गौरव उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि अजय कर्म योगी राष्ट्रीय संयोजक स्वतंत्र गुरूकुल अभियान अहमदाबाद गुजरात अन्य वक्ताओं ने ओम प्रकाश पाण्डेय, राम प्रकाश गुप्ता, डा० अरून सिंह, डा० हरिप्रसाद दूबे अयोध्या, सरदार जोगिन्दर सिंह जानी सभी लोगो ने विनोवा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान कुछ विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें रूप नारायन सिंह, सुर्दशन चौबें, अम्बरीश गुप्ता रहे। आयोजित कार्यक्रम में अरून शुक्ला, योगेश शुक्ला, अभिषेक दूबे, अनूप मिश्रा, पिन्टू पाठक, जगदीश्वर तथा राकेश मोहन तिवारी अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सौम्या, हर्षबी, अशिका ने गीत प्रस्तुत किया संचालन चन्द्र कुमार शुक्ला चन्दा ने किया सर्वोदय संकल्प फाउन्डेशन के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक गिरीश पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment