Breaking








Sep 6, 2024

बच्चों में बुनियादी भाषा और गणित की दक्षताओं के विकास हेतु शिक्षको का प्रशिक्षण शुरू

 बच्चों में बुनियादी भाषा और गणित की दक्षताओं के विकास हेतु शिक्षको का प्रशिक्षण शुरू


फखरपुर,बहराइच। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के कुशल निर्देशन में शिक्षको का चार दिवसीय एफएलएन का प्रशिक्षण बीआरसी गजाधरपुर में शुक्रवार को आरंभ हुआ।बच्चों में भाषा और गणित का बुनियादी दक्षता के विकास के लिए प्रथम चरण में संबंधित ब्लॉक के 100 शिक्षको का प्रशिक्षण संदर्भदाता अरुण पांडेय, प्रदीप तिवारी, राज किशोर सिंह और अशोक शर्मा ने शुरू किया। अक्षर विकास और शब्द बोध के बारे संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने चर्चा किया। राजकिशोर सिंह ने एनसीईआरटी आधारित पुस्तकों का प्रयोग, अरुण पांडेय ने बुनियादी भाषा के विकास तथा अशोक शर्मा ने भाषा में जीआरआर के प्रयोग पर चर्चा किया। बीईओ ने सभी प्रशिक्षार्थियों को समय से प्रशिक्षण में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में मिथिलेश मिश्रा, साकेत भूषण तिवारी, रवींद्र कुमार मिश्र, प्रेम अवस्थी, मनोज गुप्ता,आदित्य चतुर्वेदी आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments: