Breaking





Sep 2, 2024

अनंत हॉस्पिटल का लगातार निःशुल्क चिकित्सा शिविर, कैंसर के बाद हृदय रोग विशेषज्ञ ने देखे सैकड़ों मरीज

 


गोण्डा - मण्डल मुख्यालय स्थित मिश्रौलिया पुलिस चौकी अंतर्गत संचालित अनंत हॉस्पिटल में रविवार हृदय रोग मरीजों के सेवार्थ एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया गया। जिसमें लखनऊ के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजित प्रताप सिंह द्वारा सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क रुप से परामर्श व ECG करके इलाज मुहैया कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए अनंत हॉस्पिटल के मेनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनों से हार्ट अटैक जैसी घटनाएं सुनने में आ रही हैं,जिसे ध्यान में रखते हुए अनंत हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया है। उन्होनें बताया कि हृदय रोग अर्थात दिल की बीमारी, दिल का दौरा जैसे घातक बीमारी के इलाज हेतु लोगों को अब लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा बल्कि माह के प्रत्येक रविवार को अनंत हॉस्पिटल गोण्डा में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अजित प्रताप सिंह बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट (लखनऊ) मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे। रविवार को आयोजित शिविर में डा. यू. के. मिश्रा, डा. मनस्वी व्यास डा. अनूप गोयल ,डा. अवधेश सिंह, राजू तिवारी, डा. उमाशंकर, रामनरेश पाण्डे, डा.अशीस तिवारी, अमन सिंह, रोमल सिंह,रघुनंदन सिंह, नर्सिंग स्टाफ में सीमा यादव, सेजल व नैना सहित अन्य कई लोग रहे।


No comments: