करनैलगंज/गोण्डा - देवीपाटन मंडल के ऐतिहासिक मेले की मान्यता ले चुके कजरी तीज पर्व पर गुरुवार को करनैलगंज कटराघाट स्थित सरयू तट पर आस्था का संगम उमड़ पड़ा तथा सरयू तट से गोण्डा और खरगूपुर तक सड़क पर केसरिया रंगधारी कावंरियो का कब्जा दिखा। बुधवार शाम से कांवरियों का जत्था सरयू नदी से जल भर कर खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ की तरफ रवाना हुआ,तो वहीं गुरुवार दोपहर बाद कांवरियों का जत्था गोण्डा स्थित दुःखहरण नाथ महादेव के जलाभिषेक हेतु रवाना होने लगा। इस दौरान सरयू तट से लेकर दोनों मार्गो पर श्रद्धालुओं की सेवा में शिव भक्त सेवादारों द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया तथा मेडिकल कैंप लगाकर दवा दी जा रही है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।
No comments:
Post a Comment