Sep 13, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की बैठक

 जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की बैठक

बहराइच । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इन्द्रधनुष, मुद्रा योजना, वन नेशन वन कार्ड, मनरेगा, सभी प्रकार की पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत न कराये जाने की समस्या उठायी गई। अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया गया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार परिसम्पत्तियों की मरम्मत का कार्य करा दिया जाय।बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा क्षतिग्रस्त मार्गों की समस्या उठाये जाने पर अध्यक्ष द्वारा अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार को निर्देश दिया गया कि सदस्यों द्वारा इंगित किये गये मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कराकर मरम्मत की कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रेषित करें तथा स्वीकृति हेतु अपने स्तर से प्रयास भी करें। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अधिकारियों विशेषकर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करने सम्बन्धी शिकायत पर अध्यक्ष द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि फोन अनिवार्य रूप से रिसीव करें तथा जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान भी कराया जाय। बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह द्वारा आवासीय योजनाओं, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर ने जल जीवन मिशन, अधि.अभि. विद्युत शैलेन्द्र कुमार ने पीएम सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने पीएम उज्ज्वला योजना व वन नेशन वन राशन कार्ड, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पीएम जन आरोग्य योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष व अन्य अधिकारियों द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति से सदन को अवगत कराया गया।पंचम राज्य वित्त आयोग/15वां वित्त आयोग (अनटाइड/टाइड फण्ड) की संस्तुतियों के मार्गदर्शक सिद्धान्तों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना के अनुमोदन पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि सदस्यों के प्रस्तावों को भी नियमानुसार सम्मिलित किया जायेगा। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा उठायी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने का प्रयास करें।बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्र बहादुर ने किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच आनन्द गोंड, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करनवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

               

No comments: