आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उन्नाव में गंगा नदी में डूबे जज के पति एवं स्वास्थ विभाग में उपनेदशक पर वाराणसी में नियुक्त आदित्यवर्धन सिंह उर्फ गौरव (45) का शव मिल गया। वह 9 दिन पहले सेल्फी लेने के दौरान नानामऊ घाट पर गंगा में बह गए थे। उनकी पत्नी श्रेया मिश्रा महाराष्ट्र के अकोला में जज हैं।
रविवार रात 8 बजे स्थानीय पुलिस को एक शव नानामऊ घाट से 40 किलोमीटर दूर कानपुर के गंगा बैराज गेट नंबर-1 पर फंसा मिला। चर्चित मामला होने के कारण नवाबगंज थाना पुलिस ने तत्काल शव मिलने की सूचना बिल्हौर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने आदित्यवर्धन के परिजनों को सूचना दी गई। सबसे पहले आदित्यवर्धन के दोस्त संतोष पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान आदित्यवर्धन के रुप में की। बाद मे पहुचें परिजनो ने भी सहमति दी।
No comments:
Post a Comment