Sep 15, 2024

खुशी संस्था द्वारा आयोजित हुई पांच दिवसीय कार्यशाला


 


लखनऊ - खुशी संस्था द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले भाग का आज अन्तिम दिन रहा जिसका आयोजन समग्र शिक्षा माध्यमिक के समन्वयन एंव सहयोग से जुबली इंटर कालेज , लखनऊ में किया गया l यह कार्यशाला खुशी संस्था के द्वारा कई राज्यों में संचालित किए जा रहे मनोबल कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य कल्याण विषय पर है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षित कर विद्यालयों के पर्यावरण को बेहतर कर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के देखरेख करना है l 


प्रशिक्षण के अंतिम दिन लखनऊ joint director प्रदीप कुमार , DIOS राकेश कुमार एवं जिला समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा ने कार्यशाला में हिस्सा लिया और उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्यों की महत्ता को बताते हुए प्रशिक्षण के प्रति प्रेरित किया l और प्रशिक्षण के दूसरे भाग को जल्द आयोजित करने के लिए आग्रह किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशी टीम (Delhi ) के अधिकारियों में परियोजना कार्यान्वयन निदेशक श्रीमती गीता भट्ट , नेशनल मनोबल मास्टर ट्रेनर श्रुति बाली , coordinator एवं ट्रेनर निमिषा नवल, लवलेश, मनोबल कॉर्डिनेटर (लखनऊ) राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक संतोष मिश्रा एवं डॉ आशुतोष, प्रधानाचार्य, जुबली इंटर कॉलेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा l



No comments: