लखनऊ - प्रदेश के संभल से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां एक रेप पीड़िता की कार सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली। घटना के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा कि पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ गाजियाबाद से संभल आई थी। मृतका के भाई के मुताबिक मां और उसकी बहन गाजियाबाद से आई थी। बारिश के कारण बस लेट हो गई तो वह उन्हे लेने बसअड्डे आ गया। जैसे ही गांव के स्कूल के पास पहुंचा तो दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और बहन को बालों से पकड़ कर मोटर साइकिल से नीचे उतारा, और वहीं गोली मार दी। जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपी मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है तथा गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है।
Sep 20, 2024
दुष्कर्म पीड़िता को बदमासो ने मारी गोली मौत, बाल पकड़कर बाइक से खसीटा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment