Sep 19, 2024

फिरोजाबाद की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल


लखनऊ - आगरा मदद के बहाने फिरोजाबाद की महिला से होटल में युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया । मदद का झांसा देकर आगरा कैंट से महिला को साथ लेकर ले गए थे युवको ने होटल में रेप किया। महिला को ठग ने जाल में फंसाकर मिलने के लिए बुलाया था, मदद का भरोसा देकर होटल में ले जाकर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया, तथा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया , आरोप है कि महिला को ब्लैकमेल कर 40 हजार रुपये लिए गए तथा,2 लाख और मांगे गए थे।

No comments: