Sep 20, 2024

चलती ऑटो में महिला टीचर से नशेड़ी दरोगा ने की छेड़छाड़, एसपी ने किया सस्पेंड

लखनऊ - प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में एक दरोगा ने महिला टीचर के छेड़छाड़ की और विरोध करने पर धमकी दी। शिकायत पर एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला टीचर बेटी के साथ आटो में जा रही थी तभी आटो में बैठा दरोगा जो नशे में धुत था, उसने महिला टीचर से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मां-बेटी को धमकी भी दिया। रास्ते में महिला टीचर ने आटो रुकवाकर पुलिस से शिकायत की जिसपर पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं एसपी ने नशेड़ी दारोगा राम केवल पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।


No comments: