पूर्व प्रधान व दलित बीडीसी के साथ बीडीओ ने की मारपीट व गाली गलौज
छुट्टा मवेशियों को लेकर बीडीसी सदस्य के साथ बीडीओ से मिलने गए थे पूर्व प्रधान
बीडीओ बोले योगी से कहो वहीं पकड़वायेगे छुट्टा जानवर
बहराइच। छुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर खण्ड विकास अधिकारी से मिलने गए पूर्व ग्राम प्रधान व दलित क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ बीडीओ ने समस्या सुनते ही अभद्रता करते हुए दोनों के साथ गाली गलौज किया तथा मारपीट की। किसी तरह पूर्व प्रधान व बीडीसी उनके चंगुल से बच सके। जिसके बाद बीडीओ ने पूर्व प्रधान को फंसाने की साजिश के तहत थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र देकर मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले में दलित क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्ध थाना प्रभारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब हो कि पूर्व प्रधान खजुरी चन्द्रवीर सिंह गांव के बीडीसी सदस्य दलित काशीराम को लेकर छुट्टा मवेशियों से फसलों की हो रही बर्बादी की समस्या को लेकर सोमवार को मिलने गए थे। पूर्व प्रधान चन्द्रवीर सिंह ने जैसे ही बीडीओ को छुट्टा मवेशियों की समस्या बताई इतना सुनते ही बीडीओ दीपेंद्र पाण्डेय भड़क गए और कहा कि पूरे प्रदेश में छुट्टा जानवर घूम रहे है। उनको पकड़ने का ठेका क्या हमने ही ले रखा है। जाओ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बताओं वही छुट्टा मवेशियों को पकड़वायेगें। इस पर जब पूर्व प्रधान ने पुनः बताया कि छुट्टा मवेशी फसलों को चौपट कर रहे है जिससे किसानों की जमा पूंजी बर्बाद हो रही है। इतने में बीडीओ फिर भड़क गए और पूर्व प्रधान के साथ गाली गलौज शुरू कर दी तथा मारपीट करने लगे। पूर्व प्रधान के साथ गाली गलौज व मारपीट होता देख साथ में गए क्षेत्र पंचायत सदस्य दलित काशीराम ने जब बीडीओ से विरोध जताया तो बीडीओ ने नाम व जाति पूछते हुए उसके साथ भी गाली गलौज कर पिटाई की और ललकार कर कहा कि दोनों बहुत नेता बनते है इन्हें लाठियों से पीटकर मार डालो। जो होगा निपट लिया जायेगा। जिस पर पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य काशीराम द्वारा थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र देकर बीडीओं के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में बीडीओ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी पूर्व प्रधान के विरूद्ध मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों के तहत थाना पयागपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment